Uncategorized

एम्स में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित

भोपाल । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति
की 25 वीं तिमाही बैठक एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक  प्रो. (डॉ.) अजय सिंह   की अध्यक्षता में  आज आयोजित की गयी। बैठक के दौरान कार्यपालक निदेशक
एवं समिति के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने संस्थान में राजभाषा हिंदी के कामकाज
की विभागवार समीक्षा करते हुए संस्थान में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की स्थिति के बारे
में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने संस्थान में राजभाषा नियमों के अनुपालन को सर्वोच्च
प्राथमिकता प्रदान करते हुए राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र हासिल
करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार उपनिदेशक (प्रशासन) ने बताया कि  संस्थान में राजभाषा हिंदी के प्रयोग में निरंतर
वृद्धि हो रही है । उन्होंने बताया कि  राजभाषा
विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति एवं राजभाषा हिंदी के प्रयोग को गति प्रदान
करने के लिए संस्थान में समुचित उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं । साथ ही पिछले वर्ष
में राजभाषा हिंदी के प्रयोग मे उल्लेखनीय प्रगति हुई है ।

विराकास की बैठक में संस्थान के विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष,
वरिष्ठ अधिकारी एवं संकाय सदस्यों सहित लगभग 48 समिति सदस्य शामिल हुए ।

Related Articles