Uncategorized

छोटो को दंड बड़ों पर करम , नगर निगम की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

बुरहानपुर । शहर भर में एक पखवाड़े से नगर निगम का अमला अतिक्रमण मुहिम चलाकर सैकड़ो छोटे व्यवसाईयों पर जुर्माना और जपती की कार्यवाही कर चुका है लेकिन इस मुहिम के रास्ते में ऐसे भी बड़े व्यवसाय सामने आए जिनको केवल समझाईश देकर अमला आगे बढ़ गया जिसको लेकर अब नगर निगम की इस कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं इस अतिक्रमण मुहिम से प्रभावित व्यवसाय खुले रूप से भेदभाव का आरोप लगाने से पीछे नहीं है उनका कहना है कि बाजार क्षेत्र में ऐसे अनेकों व्यवसायक काम्पलेक्स है जो अवैध रूप से निर्माण किए गए हैं नियम अनुसार इन्हें पार्किंग की व्यवस्था स्वयं परिसर में करना थी परंतु पार्किंग के स्थान पर भी दुकान निकाल कर कमाई कर रहे हैं निगम का अमला उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है पांड मल चौराहा से लेकर गांधी चौक तक अनेकों काम्पलेक्स है जहां नियम अनुसार निर्माण नहीं कर पार्किंग की जगह पर भी दुकाने बनाई गई है यहां निगम का अमला कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है उन व्यावसायिक परिसर के कारण ही मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े होने से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है लेकिन यहां नियमों के अनुसार अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर नहीं चल रहा है सड़क किनारे अस्थाई रूप से ठेला लगाकर रोजी कमाने वालों पर निगम कार्यवाही कर खानापूर्ति कर रहा है पांडुमल चौराहा से गांधी चौक तक बने व्यवसाय कांपलेक्सों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर नियम का पाठ नहीं पढ़ाया जा रहा है वर्षों से यहां अवैध निर्माण है पर कोई कार्यवाही नहीं नगर निगम पाला बाजार से गांधी चौक तक मुहिम चला कर हाथ ठेला व्यवसाययों को परेशान कर चुका है परंतु सुभाष चौक पर एक मिष्ठान व्यवसाय का स्थाई अतिक्रमण अमले को नहीं दिखाई दिया पर खानका के गली कुंचो तक अमले को अतिक्रमण दिखाई दे गया निगम की ऐसी भेदभाव पूर्ण कार्यवाही के लिए जनता में भी सवाल उठने लगे हैं जिस पर निगम आयुक्त को स्वयं मंथन करना होगा।

Related Articles