Uncategorized
उत्कृट रेल सेवा पुरस्कार एवं शील्ड से नवाजे गए मण्डल के रेल कर्मचारी
भोपाल । पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल में गुरुवार 7 मार्च 2024 को नर्मदा क्लब, हबीबगंज के सभागृह में “68वें रेल सप्ताह समारोह-2023” का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी द्वारा वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट रेल सेवा के लिए भोपाल मण्डल के 59 कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अंतर्गत सर्वोतम स्टेशन,डिपो,डीजल शेड,रनिंग रूम इत्यादि को रेल सेवा शील्ड प्रदान की गयी| इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गुंजन त्रिपाठी,अपर मण्डल रेल प्रबंधक द्वय रश्मि दिवाकर एवं योगेश कुमार सक्सेना,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) के. एल. मीना, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,सभी शाखा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी,पुरस्कार प्राप्त करने वाले रेलकर्मी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।