Uncategorized

वेस्ट सेण्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ की पांच दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी

भोपाल । वेस्ट सेण्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के जोनल मीडिया कॉर्डिनेटर एवं उपमंडल सचिव रोमेश चौबे ने बताया कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वेमैन के आव्हान पर वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के द्वारा भोपाल में आयोजित दिनांक 8 जनवरी से 11 जनवरी को आयोजित क्रमिक भूख हड़ताल जो पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में महामंत्री अशोक शर्मा जी के नेतृत्व में जबलपुर ,भोपाल ,कोटा में आयोजित की जा रही , भोपाल में भोपाल आरक्षण केन्द्र के सामने हो रही है आज द्वितीय दिन उसमें मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय , जोनल कोषाध्यक्ष कमलेश परिहार,संयुक्त महामंत्री आर के शर्मा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष जे ए नियाजी ,मंडल उपाध्यक्ष के एन गुप्ता, नीरज शर्मा , रवि चौबे , मुकेश गुप्ता, प्रवीण अवस्थी , चंद्रशेखर साहू , दीपक रॉय, ज्ञान सिंह, हिमांशु इसरानी, पंकज श्रीवास, भानु प्रताप ,रिंकू मरण, राजीव जोहरे,दिल नवाज देवराज सिंह ,अनिमेष पाराशर, संतोष मौर्या, सुदीप मालवीय, विकास करोलिया,गौरव शिवहरे एवं सैकड़ों रेल कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। क्रमिक भूख हड़ताल प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। 

Related Articles