Uncategorized

वे.से. रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने कोचिंग केयर डिपो (पर किया टूल डाउन

भोपाल । 21 मार्च 2024 गुरुवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा कोचिंग केयर डिपो ( कै बै ) रानीकमलापति स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा बताई गई सतत समस्याओं के साथ बताया कि डिपो में पिट में लगातार गंदगी बनी रहने के कारण कर्मचारी काम नहीं कर पाते है को लेकर नितिन परमार के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने टूल डाउन किया ! दो घंटे उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन उपरांत ही कर्मचारी काम पर लौटे साथ ही अधिकारियों से कर्मचारियों ने कहा कि यदि समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं हुआ तो अनिश्चित कालीन टूल डाउन होगा। 

Related Articles