Uncategorized
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इंद्रधनुष सिनेब्रेशन 2024 का हुआ समापन
.
भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो दिनों से चल रहे इंद्रधनुष सिनेब्रेशन 2024 का मगंलवार को समापन हो गया। सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित 30 शार्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर बैंड की प्रस्तुति भी हुई जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सिनेमा अध्ययन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ पवित्र श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक डॉ गजेन्द्र सिंह अवास्या, सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।