Uncategorized

सीधी से राजेश मिश्र, शहडोल से हिमाद्री ने भरा पर्चा

मप्र की 6 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू

भोपाल । मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। इन 6 सीटों में से चार सामान्य और दो आदिवासी हैं। सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्र और शहडोल से भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने नामांकन फॉर्म भरा। डॉ. राजेश मिश्र के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी मौजूद थे।
वहीं शहडोल संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ कुटीर और ग्रामीण उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट में भाजपा ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने प्रत्याशी तय किए हैं। इन सभी सीटों पर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। सीधी लोकसभा सीट में सीधी जिले के साथ सिंगरौली जिला भी शामिल है। शहडोल लोकसभा क्षेत्र में उमरिया, अनूपपुर और शहडोल जिले की विधानसभाएं शामिल हैं। मंडला जिले में मंडला और डिंडौरी जिले की विधानसभाएं हैं। बालाघाट लोकसभा में बालाघाट जिला और सिवनी जिले की विधानसभा सीटें हैं। जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट अकेले ही पूरे जिलों को कवर करती हैं।
तीन सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ
सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्र तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है। मंडला सीट पर बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को मौका दिया है। छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और विवेक बंटी साहू का मुकाबला होना है। बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने बालाघाट में भारती पारधी, शहडोल में हिमाद्री सिंह और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया है।

Related Articles