Uncategorized

राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में की सुरक्षा की समीक्षा

नई दिल्ली  । सुरक्षा की समीक्षा के लिए जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत राजौरी के लिए रवाना हो गए।रक्षा मंत्री का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी को सेना के अभियानों में बार-बार होने वाली खामियों की जांच का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कई सैनिकों को शहादत देनी पड़ी। जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि हर एक सैनिक उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह है।

इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर वहां की स्थिति की समीक्षा की थी। बता दें कि राजनाथ सिंह पुंछ में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की शहादत के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Related Articles