Uncategorized

शादी के बाद रकुल -जैकी ने लिया रामलला का आशीर्वाद

रकुल ने अपनी इंस्टाग्राम पर बयां की खुशी

मुंबई । बॉलीवुड की न्यू मैरिड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ही चारों तरफ छाए हुए हैं। शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद इस कपल से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी जानने के लिए लोग बेताब हैं। रकुल और जैकी ने अपनी शादी के लिए गोवा को चुना था। इस शादी मे दुल्हन की शानदार एंट्री से लेकर कपल के रोमांस तक सब कुछ बेहद प्यारा था। वैसे तो इस खास दिन में कपल को बेहद सारे तोहफे मिले लेकिन इन दोनों की खुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब उन्हें प्रसाद के रूप में रामलला का आशीर्वाद मिला। रकुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खास तोहफे का जिक्र कर अपनी खुशी बयां की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- हमारी शादी के बाद अयोध्या से प्रसाद पाकर बहुत ज्यादा धन्य हूं! वास्तव में हमारी एक साथ यात्रा की दिव्य शुरुआत। उन्होंने अपने प्रसाद के बॉक्स की तस्वीर भी पोस्ट की है। तस्वीर में देख सकते हैं कि इस बॉक्स में राम मंदिर का एक छोटा सा मॉडल, चांदी का सिक्का और एक छोटी सी किताब है। वाकई यह बेहद अनमोल तोहफा है।
वहीं इस बिग फैट वेडिंग में आए मेहमानों की बात करें तो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, रुमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, आयुष्मान खुराना समेत कई सितरों ने गोवा पहुंचकर कपल के दिन को और खास बना दिया था। बता दें कि शादी के मौके पर चारों तरफ खुशियां ही खुशियां नजर आती हैं। बात जब सेलेब्स की शादी की हो तो माहौल ही बदल जाता है।

Related Articles