Uncategorized

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होगा ‘राम आख्यान, जे. नंदकुमार, प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. संजीव शर्मा होंगे वक्ता

कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता

एमसीयू में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण
रहवासियों द्वारा राम भजन, सुंदरकांड एवं दीपोत्सव किया जाएगा
भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में विश्वविद्यालय द्वारा नवगठित भरतमुनि शोधपीठ के तत्वाधान में 23 जनवरी से 25 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘राम आख्यान’ का आयोजन किया जा रहा है । प्रथम दिवस 23 जनवरी को ‘श्रीराम एवं गणतंत्र’ विषय पर प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक श्री जे. नंदकुमार अपने विचार व्यक्त करेंगे । द्वितीय दिवस 24 जनवरी को ‘रामचरित मानस में प्रबंधन के सूत्र’ विषय पर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एवं स्टडीज के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव अपने विचार व्यक्त करेंगे एवं तृतीय दिवस दिनांक 25 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ‘राम आख्यान में संचार के सूत्र’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे । तीन दिवसीय ‘राम आख्यान’ कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश करेंगे । व्याख्यान में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिवस का संयोजन श्री गिरीश उपाध्याय, कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी एवं पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.आरती सारंग करेंगी । 
     वहीं दूसरी ओर इससे पूर्व 22 जनवरी को विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा । वहीं माखनपुरम में रहवासियों द्वारा रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस दिन रहवासियों द्वारा राम भजन, सुंदरकांड एवं दीपोत्सव किया जाएगा । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। 

Related Articles