Uncategorized
दफ्तर में तलवार हाथ में लेकर माइनिंग इंजीनियर को मारने दौड़ाया
कोरबा । भरी दोपहरी दफ्तर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक शख्स हाथ में तलवार लेकर ऑफिस में घुस गया। उक्त मामले में कुसमुंडा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी सचिन कुमार मिश्रा एसईसीएल परियोजना के जीओ स्पेयर में सिक्युरिटी इंचार्ज है। बताया जा रहा हैं की 26 दिसंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे एक व्यक्ति निवासी खोडरी तलवारनुमा हथियार लेकर दफ्तर में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने टेबल, कुर्सी तोडफ़ोड़ दिया साथ ही बाहर खड़ी कंपनी के वाहन में भी तोड़-फोड़ करने का आरोप हैं। उसके बाद कंपनी के माइनिंग इंजीनियर मनोज पासवान को मारने के लिए दौड़ाया तब सुरक्षा इंचार्ज सचिन व अजय पांडेय ने बीच-बचाव किया। इस घटना से कंपनी को लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। अधिकारियों से सलाह-मशविरा कर सचिन ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर धारा 506, 294, 323, 452 भादवि तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।