बलात्कार का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार
भोपाल । हबीबगंज थाना इलाके में स्थित जय प्रकाश अस्पताल में मेडिकल कराने के लिये लाया गया बलात्कार का आरोपी टीटी नगर पुलिस कर्मियो को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगने पर टीटी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ीता नाबालिग की शिकायत पर आरोपी विष्णु अहिरवार पिता सुखलाल अहिरवार (21) निवासी मकान नंबर 35 विजय जैन मंदिर बगीचा पटेल मंदिर थाना मोतीनगर जिला सागर हाल पता मकान नंबर 4 पीपल वाली गली गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ टी टी नगर थाने में अपराध क्रमांक 736/23 धारा 363,366,376(2)(एन) ( पॉक्सो एक्ट, कई बाद दुष्कर्म किये जाने पर ) कायम किया गया था। आरोपी सागर का रहने वाला था, विष्णु अहिरवार की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका था। करीब एक साल बाद आरोपी का सुराग लगने पर पुलिस टीम ने उसे गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि सोमवार दोपहर टीटी नगर थाने के प्रधान आरक्षक अरुण मिश्रा और आरक्षक पवन धुर्वे उसका मेडिकल कराने के लिए जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया। टीम ने रात तक फरार आरोपी के संभावित ठिकानो पर दबिश देते हुए उसकी धरपकड़ के प्रयास किये लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर घटना की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है।