Uncategorized

रातीबड़ पंचायत सचिव निलंबित एवं अन्य सचिवों की वेतन रोकी

भोपाल । जिला पंचायत में आयोजित बैठक को स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में ज.प. फंदा में पदस्थ उपयंत्री, सचिव एवं ग्रा.रो. सहा. उपस्थित रहे, बैठक प्रातः प्रारंभ होकर देर सायं तक आयोजित की गई। बैठक में ज.पं. फदा की समस्त ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत रातीबड की समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य समयावधि में पूर्ण न किये जाने के कारण रातीबड में पदस्थ सचिव सतीश नामदेव को निलंबित किया गया एवं ग्राम पंचायत बगरौदा, परवालियासडक, खौरी, आदमपुर छावनी में पदस्थ सचिव एवं जी. आर.एस. के 5 दिवस से 15 दिवस एवं ग्राम पंचायत नांदनी में पदस्थ सचिव द्वारा जी.पी.एस. रिपोर्ट पर उपलब्ध जानकारी को गलत बताया गया ततपश्चात उक्त जानकारी को जीपीएस की प्रति दिवस की जानकारी से मिलान करने पर संबंधित सचिव द्वारा दी गई जानकारी गलत पाये जाने पर 01 माह का वेतन कटोत्रा किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उपयंत्री, पंचायत सचिव, जी. आर. एस. को समय-सीमा में सौंपे गये दायित्व पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कचरा गाडी का प्रतिदिन संचालन किये जाने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ टैक्स कलेक्शन किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Related Articles