Uncategorized

रेडक्रास ने युवा दिवस पर निकाली रक्तदान एवं सिकल सेल जागरुकता रैली

-रेडक्रास की जिला ईकाईयों में भी व्यापक रूप से किये गये जनहितैषी कार्यक्रम

भोपाल। स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘‘युवा दिवस‘‘ 12 जनवरी के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा द्वारा रक्तदान शिविर एवं सिकल सेल जागरूकता रैली शासकीय सरोजनीय नायडू महाविद्यालय तक निकाली गई। उक्त रैली का स्थानीय विधायक श्री भगवान दास सबनानी, रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी, एवं जिला आयुवेद चिकित्सालय के डॉ. शशांक झा ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर रेडक्रास की प्रबंध समिति के सदस्य श्री लक्ष्मेन्द्र माहेश्वरी, जिला आयुष चिकित्सालय के चिकित्सकगण एवं रेडक्रास के स्टाॅफ उपस्थित थे।
  कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया जहां पर रेडक्रास राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी द्वारा उपस्थितजनों को रक्तदान क्यों करना चाहिए रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कई युवा यह समझते हैं कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी के साथ खून कम हो जाता है। ऐसे युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने रेडक्रास द्वारा कार्यक्रम किये जाते हैं। आज खास कर लोगों को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करने हेतु रैली निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल की बीमारी जिस किसी को हो जाती है उनकी आयु लगभग 45-50 वर्ष तक ही होती है। लोगों को शादी से पहले अपने खून की जांच करानी जरूरी है क्योंकि आनुवांशिक विकार प्रजनन से ही फैलते हैं। सिकल सेल जैसी घातक बीमारी के निदान के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ज्यादातर यह बीमारी जनजातीय क्षेत्रों में होती है परन्तु आजकल शहरी क्षेत्रों में यह बीमारी बढ़ती जा रही, जिसके प्रति लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। इस बीमारी के ग्रसित व्यक्ति को खून की आवश्यकता पढ़ती है। इसलिये रक्तदान के लिये भी लोगों को प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
 इस अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के डाॅ. शशांक झा ने भी रक्तदान एवं सिकल सेल के बारे में लोगों को बताया एवं वर्तमान समय में आयुर्वेद पद्वित के ईलाज की जानकारी दी।
 कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक श्री भगवान दास सबनानी ने उपस्थितजनों को संबोधित किया और रक्तदान एवं सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये रेडक्रास एवं आयुर्वेद जिला चिकित्सालय पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज युवा दिवस है आज के दिन स्वामी विवेकानंद जी जन्म दिवस है। स्वामी विवेकानंद जी के बारे में जानकारी देते हुये सभी को रक्तदान करने के साथ-साथ सिकल सेल जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
  कार्यक्रम के संबंध में जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कहा है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा दिवस पर माननीय चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे के मार्गदर्शन में रेडक्रास राज्य शाखा एवं जिला रेडक्रास शाखाओं में भी युवा दिवस रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, सूर्य नमस्कार, योगा, निबंध प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर व्याख्यान आदि विभिन्न कार्यक्रम किये गये हैं। साथ रेडक्रास राज्य शाखा में रक्तदान शिविर के साथ-साथ सिकल सेल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। 

Related Articles