Uncategorized

समरसता एवं उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन : रजनी गणेश ओझा

गुना। गणगौर महोत्सव का आयोजन ओझा समाज की महिलाओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा गीत संगीत का आयोजन, गणगौर की पूजा एवं राधा कृष्ण के संग पुष्पों की होली बड़े मनमोहक अंदाज में खेली। इस अवसर पर शिव गौरा एवं राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी निकाली गई। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए भुजरिया तालाब के ऐतिहासिक मंदिर पर पहुंची जहां पर गणगौर विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। ओझा समाज की महिला मंडल अध्यक्ष रजनी गणेश ओझा ने बताया कि समाज मैं लोगों के बीच एकता और सद्भाव बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी तारतम्य में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें आज दूसरे दिन गणगौर की शोभायात्रा एवं शिव गौरा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जा रही है, लोगों में समरसता एवं उत्साह बना रहे इसलिए आगामी समय में भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।

Related Articles