Uncategorized

ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय की नवीनीकृत वेबसाइट का लोकार्पण आज

भोपाल। ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय की नवीनीकृत वेबसाइट तथा आंचलिक पत्रकार के 500 वे अंक का लोकार्पण शुक्रवार, 2 फरवरी हो प्रात: 11 बजे से होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर होंगे जबकि अध्यक्षता मानव संग्रहालय के निदेशक डॉ. अमिताभ पाण्डेय करेंगे। 
संग्रहालय के संस्थापक निदेशक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि नवीनीकृत वेबसाइट के माध्यम से पत्रकारिता,जनसंचार,विज्ञान संचार तथा मानविकी से जुड़े विषयों पर रुचि रखने वाले या शोध करने वाले शोधार्थियों को उपयोगी जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही संग्रहालय में उपलब्ध दुर्लभ सामग्रियों की जानकारी सहजता से मिल सकेगी। वेबसाइट में वर्ष 1984 से लेकर दिसंबर 2023 तक की संग्रहीत संदर्भ सामग्री की विस्तृत सूची उपलब्ध है। इस तरह वेबसाइट पर संग्रहालय से जुड़ी सभी सामग्रियों की जानकारी उपलब्ध है, जिसका लाभ शोधार्थी या अध्येता सहजता से प्राप्त कर सकेंगे। श्रीधर ने बताया कि आंचलिक पत्रकार वर्ष 1981 से लगातार प्रकाशित हो रहा है। यह पत्रिका भी पत्रकारिता,जनसंचार और विज्ञान संचार की शोध पत्रिका है। यह भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। संग्रहालय के संस्थापक निदेशक ने नए साल के इस पहले आयोजन में शहर के प्रबुद्धजनों से शामिल होने का आग्रह किया है।

Related Articles