Uncategorized

रेनो की सभी सर्विस फैसिलिटी में रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन सर्विस कैंप लॉन्च, 29 जनवरी तक रहेगा जारी

रेनो इंडिया ने खास पहलों की शुरुआत के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

• देशभक्ति के रंग में रंगे इस ब्रांड के सभी टीवी विज्ञापनों में भारतीय ‘तिरंगा’ लोगो – यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग को शामिल किया गया है
नई दिल्ली ।  भारतीय संविधान के लागू होने के 74वें वर्ष का उत्सव मनाते हुए, भारत में वाहनों के प्रमुख यूरोपीय ब्रांड, रेनो ने आज देश भर के अपने सभी ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन सर्विस कैंप के शुभारंभ की घोषणा की। देश भर में मनाए जा रहे इस उत्सव के तहत, 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पूरे भारत में रेनो की सभी सर्विस फैसिलिटीज में तीन दिनों के ‘सर्विस कैंप’ का आयोजन किया जाएगा।
रेनो कारों के अनुभव को पूरी तरह परेशानी मुक्त बनाने के साथ-साथ वाहन के सर्वोत्तम प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए रेनो रिपब्लिक डे कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में रेनो वाहनों के मालिकों को रेनो इंडिया द्वारा तय किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कार के निःशुल्क चेक-अप की सुविधा दी जाएगी, तथा इस दौरान अच्छी तरह प्रशिक्षित एवं अपने काम में माहिर सर्विस टेक्नीशियन कार और इसके हर पुर्जे के काम-काज की बारीकी से जाँच करेंगे, जो कारों की देखभाल करने के मामले में बेहद कुशल एवं अनुभवी हैं। समय-समय पर की जाने वाली इस तरह की जाँच की मदद से कार के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है और ग्राहकों के लिए ब्रांड की कार के स्वामित्व का अनुभव फायदेमंद बन जाता है।
रेनो रिपब्लिक डे कैंप के दौरान मुफ़्त में कार टॉप वॉश और कार की पूरी तरह चेक-अप सहित कई तरह की सेवाओं के अलावा ग्राहकों को कार के कल-पुर्जों एवं एक्सेसरीज के साथ-साथ रोड-साइड असिस्टेंस पर छूट जैसे विशेष फायदे भी दिए जाएंगे। ग्राहक चुनिंदा कल-पुर्जों एवं एक्सेसरीज पर 10% की छूट, लेबर चार्ज और वैल्यू-ऐडेड सर्विस पर 20% की छूट तथा रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) पर 10% की छूट सहित कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ब्रांड के कुछ खास वर्कशॉप में ग्राहकों से जुड़ाव के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, ग्राहक शिक्षा कार्यक्रम जैसी गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों के लिए पेंटिंग, ड्राइंग और क्विज़ प्रतियोगिताओं जैसी दिलचस्प गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, और निश्चित तौर पर ग्राहक लंबे समय तक इस सुखद अनुभव को अपने दिल में संजोकर रखेंगे।
देशभक्ति के जज्बे का जश्न मनाते हुए, रेनो ने अपने सभी टीवी विज्ञापनों में भारतीय ‘तिरंगा’ लोगो – यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग को शामिल किया है। टीवी विज्ञापनों में नजर आने वाला यह ‘तिरंगा’ लोगो इस बात को दर्शाता है कि, रेनो ‘मेक ऑफ इंडिया, मेड फॉर इंडिया’ विजन को कामयाब बनाने के इरादे पर अटल है। 26 जनवरी को देश भर के सभी प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर तिरंगा लोगो वाले टीवी विज्ञापनों का प्रसारण किया जाएगा। इसे रेनो इंडिया के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जाएगा।
रेनो ने अपने ग्राहकों को ब्रांड के स्वामित्व का सहज अनुभव प्रदान करने के लिए बिल्कुल अनोखे आफ्टर-सेल्स और ग्राहक केंद्रित पहलों की शुरुआत की है। इनमें रेनो सिक्योर, रेनो एश्योर्ड, रेनो असिस्ट, रेनो इजी केयर, वर्कशॉप ऑन व्हील्स (WoW), माई रेनो ऐप और समय-समय पर ग्राहकों के लिए आयोजित सर्विस कैंप शामिल हैं। भारत में बीते 10 सालों से कारोबार करते हुए रेनो ने काफी प्रगति की है, जिसमें भारत में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, एक विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी सेंटर, लॉजिस्टिक्स एवं डिजाइन सेंटर हैं। प्रोडक्ट के संबंध में अपनी अनोखी रणनीति और ग्राहकों की संतुष्टि की के लिए अपनी बेमिसाल पहलों की मदद से रेनो को भारत में अपने इस सफर में कामयाबी मिली है।

Related Articles