Uncategorized

एनसीसी कैडेटस की गणतंत्र दिवस की परेड दिल्ली से वापसी 2024

भोपाल ।।मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय एनसीसी के कैंटिंजेंट का 30 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली से वापिस आने पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस कैंटिंजेंट ने दिल्ली में एक माह तक चले कैम्प में अन्य 16 राज्यों के निदेशालयों से आये 2000 कैडेटों के साथ भिन्न प्रतियोगिताओं में लोहा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पिछले वर्ष मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय ने ओवर ऑल ग्यारहवा स्थान प्राप्त किया था. पर इस वर्ष कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से ओवर ऑल छठा (6)स्थान प्राप्त कर निदेशालय का नाम गर्व से ऊँचा किया हैं। कैडेटों ने कई इंडिविजुअल और ग्रुप प्रतियोगिताएं जीती जैसे बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में निदेशालय ने दो रजत और एक काँस्य पदक जीता, घुडसवारी प्रतियोगिता में छः पदक जीते, नेशनल इंटिग्रेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया इत्यादि। इसी की बदोलत प्रदर्शन में इतनी बेहतरी हुई। इस उपलक्ष्य में आर०डी०सी० कैंटिंजेंट के लिए एट होम समारोह और चीफ मिनिस्टर बैनर समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनका स्वागत-सतकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा भी किया जाएगा।

Related Articles