Uncategorized
5 नम्बर के रहवासियों ने विधायक को बताई समस्याएं
भोपाल । 5 नंबर के रहवासियों ने आज भोपाल दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी से मिले तथा उन्हें रहवासियों की समसायाओ से अवगत कराया, कि हमारे छोटे छोटे बच्चे है, पूरा मैदान कवर कर दिया गया है रोजाना हजारों ग्राहक आयेंगे जायेंगे, उनके वाहनों की आवाजाही से हमारे घरों में रहने वाले बुजर्गो ओर छोटे छोटे बच्चो की शांति में अशांति फैलेगी अत: नूतन कालेज के सामने बने हाकार्स कॉर्नर जो बंद पड़ा है और दशहरा मैदान 105 की लाइन में या मैन रोड पर विस्थापित किया जाय, हमारे घरों के सामने दुकानो के विस्थापन से दूकानों के आस पास धीरे धीरे करके ठेले वाले अंडे वाले, फुल्की वाले कई प्रकार के ठेले लग जायेंगे, हमारे बच्चों का बचपन मत छीनो और खेल मैदान बचाओ दूकानों को कहीं और विस्थापित करो।*
5 नंबर मार्केट के शासकीय आवासों में रहने वाले बच्चे जिनके मकानों के सामने एक एक खेल मैदान था जिसमे वो होली जलाते थे, गणेश जी, दुर्गा जी बैठाते थे, सुबह शाम दोपहर क्रिकेट, फुटबाल खेलते थे अब वहा सीमेंट क्रांकिट को मिलाने वाले मिक्सर मशीन की गड़गड़ाहट की आवाज आ रही है और बच्चो के 10 वी 12 वी की परीक्षा चल रही है ऐसे में पढ़ाई कैसे करें इन सब मुसुमियत के सवालों को लेकर 5 नंबर आवास के रहवासी विधायक भगवान दास सबनानी से मिले। उन्होने आश्वासन दिया है कि में वही आकर दोनो पक्षों को बैठाकर समस्या का निराकारण करूंगा।