Uncategorized

78 भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं के पेंशन प्रकरणों का निराकरण

भोपाल । भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं के 78 पेंशन प्रकरणों का शिविर में समाधान किया गया ।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल स्थित सैनिक विश्रामगृह बाण गंगा चौराहा भोपाल में श्री अंशुमन शर्मा एसएओ पीसीडीए प्रयागराज, मेजर भिनिया राम रिकार्ड कार्यालय, बिग्रेड आफ द गार्ड्स के अलावा एयर से फलाईट ले० डी चौहान, चढीगढ़ द्वारा स्पर्श मे पीपीओ में हो रही परेशानी के संबंध में निवारण के साथ डिजिटल लाईफ सार्टिफिकेट के संबंध में हो रही परेशानी के संबंध में सेमिनार का में समस्या का निराकरण किया गया । उक्त सेमिनार में 78 भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिये जिसमें से पेंशन कम आ रही है, पीपीओ में जन्म तिथि एवं सही नाम करवाने के संबंध के अलावा लाईफ सार्टिफिकेट के संबंध में आवेदन प्राप्त हुये जिसका निराकरण टीम द्वारा त्वरित रूप से किया गया। ग्रुप केप्टन अभिताभ रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल ने जिला भोपाल, सीहोर, विदिशा एवं जिला रायसेन में निवासरत् सभी भूतपूर्व सैनिकों, वीरनारियों एवं विधवाओं को आश्वस्त किया कि कोई भी भूतपूर्व सैनिक अपनी समस्याओं के संबंध में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर निराकरण करायें।

Related Articles