Uncategorized

रिटायर्ड सरकारी शिक्षक ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर की 7 लाख की ठगी

भोपाल। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने किराए से रहने वाले युवक और उसके दोस्त को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखो की ठगी करने के आरोप में उसके मकान मालिक के खिलाफ अमानत में खयानत सहित धोखाधड़ी की धाराओ में मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार मूल रुप से बिसोनिया जिला राजगढ़ में रहने वाले अशोक धनगर पुत्र चम्पालाल ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह खेती-किसानी करते हैं। साल 2013 में वे नौकरी की तलाश में भोपाल आकर अयोध्या नगर इलाके में पूनम चंद्र नाम के व्यक्ति के मकान में किराए से थे। इस दौरान वे नौकरी की तलाश कर रहे थे। वे पूनमचंद बांधेवाल नाम के व्यक्ति के घर में किराए के मकान में रहते थे। बताया गया है कि पूनम चंद्र सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। साथ रहने के दौरान अशोक और पूनमचंद के बीच खासी पहचान हो गई। बाद में जब फरियादी ने उससे नौकरी पाने की बात कही तब पूनमचंद ने उससे कहा कि उसके कई बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है, उनकी मदद से वह उसकी अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्व विद्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर नौकरी लगवा सकता है। लेकिन इसमें 4 लाख रुपए की रकम देनी होगी। उसकी बातो में आकर अशोक ने गांव में रहने वाले अपने दोस्त संजय मीना से भी नौकरी की बात कही तब वह भी तैयार हो गया। इसके बाद दोनो ने पूनमचंद को 7 लाख नगद देने के साथ ही 75 हजार की रकम उसके एकांउट में जमा करा दी। रकम लेने के बाद पूनम चंद्र ने जल्द ही उनकी नौकरी लगने की बात कही। लेकिन काफी समय तक जब नौकरी नहीं लगी तब अशोक और संजय ने अपनी रकम वापस लौटाने को कहा। पहले तो मकान मालिक नौकरी लगवाने की बात कहते हुए उन्हें टालता रहा। और दस साल बीत जाने पर भी पैसा वापस नहीं किया। इसके बाद दोनों युवक पुलिस के पास पहुंचे। लिखित शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पूनम चंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पूनमचंद वर्तमान में सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुका है।

Related Articles