Uncategorized

प्रत्येक वार्ड में दो-दो स्थानों पर आज लगेंगे राजस्व वसूली शिविर

भोपाल । नगर निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम शेष दिनों में करदाताओं को करों की अदायगी में अधिक से अधिक सुगमता देने के दृष्टिगत गुरूवार, 30 मार्च 2023 को भी प्रत्येक वार्ड के दो-दो प्रमुख स्थानों पर राजस्व वसूली सह समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे साथ ही निगम के समस्त जोन, वार्ड कार्यालय एवं नागरिक सुविधा केन्द्र नियमित रूप से खुले रखने की व्यवस्था 31 मार्च 2023 तक निरंतर जारी रहेगी। राजस्व वसूली सह समाधान शिविरों में करदाता अपने संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार सहित अन्य करों व शुल्कों का भुगतान कर सकेंगे साथ ही संपत्तिकर व अन्य करों संबंधी आपत्तियों का निराकरण भी करा सकेंगे। 
 निगम प्रशासन ने करदाताओं से अपील की है कि वे वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व निगम द्वारा करों की अदायगी में दी जा रही सुगमता का लाभ उठाएं और अधिभार से बचें साथ ही यह भी अपील की है कि ‘‘मिशन समाधान‘‘ के तहत करों संबंधी आपत्तियों का निराकरण वाट्सएप नम्बर 9424499700 के माध्यम से तत्काल कराएं और करों का भुगतान कर शहर के विकास में सहयोग करें। निगम प्रशासन 31 मार्च 2023 तक समस्त आपत्तियों के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है।

Related Articles