Uncategorized

जल जीवन मिशन की योजनाओं की प्रगति और स्व-सहायता समूह के हस्तांतरण की समीक्षा 27 जनवरी को

भोपाल। संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया की अध्यक्षता में भोपाल संभाग के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति एवं स्व-सहायता समूहों के हस्तांतरण की समीक्षा की जाएगी। 
 संयुक्त आयुक्त सुदर्शन कुमार सोनी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत पूर्ण एवं प्रगतिरत योजनाओं एवं स्व-सहायता समूह के संचालन के लिए हस्तांक्षरित किए जाने उनके प्रशिक्षण एवं अनुबंध आदि की विस्तृत समीक्षा जिलावार, पार प्वाइंट के माध्यम से की जाएगी। श्री सोनी ने अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, परियोजना क्रियान्वयन इकाई जल निगम, सभी जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) और नोडल अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश दिए है कि 24 जनवरी तक बैठक से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करें और उन्होंने कहा कि संभाग के सभी अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए। 

Related Articles