Uncategorized
विद्यालय में बार बालाओं के ठुमके लववाने वाले आरोपी पर 5,000 का इनाम घोषित
उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में 31 दिसंबर की रात राजीव कॉलोनी के उर्दू स्कूल परिसर में एक आयोजन में 12 से अधिक बार बालाओं को बुलावकर देर रात तक गानों पर नृत्य करवाया गया था। इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए अब पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक उर्दू स्कूल में बार बालाओं के ठुमके लगाने के आरोपी को पकड़ने के लिए पांच हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी 70 दिन से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसके बाद पुलिस ने इनाम घोषित का कदम उठाया है।
उर्दू स्कूल परिसर में किया था बार बालाओं ने डांस
दरअसल, 31 दिसंबर की रात को राजीव कॉलोनी के उर्दू स्कूल परिसर में एक आयोजन हुआ था। उसमें अन्य शहर से 12 से अधिक बार बालाओं को बुलावकर देर रात तक गानों पर नृत्य करवाया गया था। इस दौरान नोटों की खूब बरसात भी की गई थी। इस आयोजन में नागदा, जावरा और राजस्थान के प्रतापगढ़ से भी कई बदमाश शामिल हुए थे।
इस आयोजन को लेकर हिंदू जागरण मंच ने 13 जनवरी को नागदा में आंदोलन किया था। उसके बाद पुलिस ने 14 जनवरी को आयोजनकर्ता सलमान उर्फ लाला पर मामला दर्ज किया था, लेकिन वह तब से फरार है। पुलिस उसे 70 दिन बाद भी पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने राजीव कॉलोनी निवासी फरार आरोपी सलमान पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
चार थानों में दर्ज हैं मामले
आरोपी सलमान उर्फ लाला पर मालवा क्षेत्र के चार थाने नागदा, बिरलाग्राम, खाचरोद और इंदौर थाने में दस मामले दर्ज हैं। इनमें पुलिस पर हमला और व्यापारी पर जानलेवा हमले के मामले प्रमुख हैं। पुलिस दो बार लाला पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर चुकी है और दो बार उसके मकान पर बुलडोजर भी चला चुकी है।