Uncategorized

भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम पहुंचे रिचडर्स ने की टीम इंडिया की जमकर प्रशंसा

बोले वेस्टइंडीज बाहर होती है तो भारतीय टीम का समर्थन करेंगे
नॉर्थ साउंड । भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर करते हुए सुपर आठ में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। भारतीय टीम ने सुपर आठ में पहले अफगानिस्तान और उसके बाद बांग्लादेश को हराया है। इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचडर्स भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे। रिचडर्स को अपने सामने देखकर भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहद खुश नजर आये। इस दौरान रिचडर्स ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से कहा कि अगर वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप से बाहर होती है तो वह भारतीय टीम का समर्थन करेंगे। रिचडर्स भारत- बांग्लादेश मैच के बाद फील्डिंग मेडल देने भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ बेहतरीन प्रदर्शन इतनी दमदार टीम से मैं ज्यादा क्या कहूं। आपका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वेस्टइंडीज टीम नहीं जीत पाती है तो मैं आपके साथ हूं। वेस्टइंडीज का होने के नाते आपको यहां देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है।’’
वहीं रिचडर्स के भारतीय ड्रेसिंग रुम में आने का एक वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया। इसमें रिचडर्स फील्डिंग मेडल सूर्यकुमार यादव को देते दिख रहे हैं। सूर्या ने इस मैच में स्क्वेयर लेग पर लिटन दास का शानदार कैच पकड़ा था। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उस भीषण हादसे के बाद भी तुम्हें यहां खेलते हुए देखकर अच्छा लग रहा है। अगर तुम नहीं आते तो हम एक बेहतरीन प्रतिभा को खो देते। ’’ भारतीय टीम को अब सेमीफाइनल में पहुंने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।

Related Articles