टी20 विश्वकप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करेगा ऋषभ : पोंटिंग
नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल से शानदार वापसी करने वाले टीम के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि वह टी20 विश्वकप में प्रभावशाली प्रदर्शन करेगा। ऋषभ ने कार हादसे के 14 महीने के बाद भी मैदान पर वापसी करते हुए आईपीएल सत्र में 40.54 के औसत और 155.40 की स्ट्राइक-रेट से 446 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 16 कैच भी लिए। पोंटिंग ने कहा, यह शानदार रहा है। पिछले साल आईपीएल के बीच में मैंने उनके साथ कुछ समय बिताया था। तब मुझे लगता था कि वह खेल भी पायेंगे या नहीं। वह मनोवैज्ञानिक तनाव के कारण शारीरिक रूप से भी तनाव में थे। उस समय वह चल भी नहीं पाते थे। पोंटिंग ने कहा, वह बैसाखी पर था और मुझे याद है कि मैंने उससे कहा था, अगले सत्र के बारे में तुम क्या सोचते हो? उसने बस मेरी तरफ देखा और कहा, चिंता मत करो, मैं ठीक हो जाऊंगा। इसके बाद उसने अपनी बहुत अच्छी तरह से देखभाल की है। दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी ने उसकी देखभाल में बहुत अच्छा काम किया है। पैट्रिक फरहार्ट उसके फिजियो रहे हैं। उन्होंने भी उसके साथ बहुत अच्छा काम किया है।
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में उनकी वापसी का कारण उनकी शानदार विकेटकीपिंग रही। पोंटिंग ने माना है कि उनके बारे में असली चिंता यह थी कि वह विकेटकीपिंग कैसे करेंगे। पोटिंग ने कहा, किसी को भी उसकी बल्लेबाजी के बारे में वास्तविक चिंता नहीं थी, क्योंकि वह अच्छा है और बल्ले से गतिशील है पर उसकी विकेटकीपिंग को लेकर कुछ चिंताएं थीं। इस क्रिकेटर ने आईपीएल के लीग चरण में 16 विकेट लिए, जो इस सत्र में किसी भी विकेटकीपर द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में भी बेहतर प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली।