Uncategorized

कन्या महाविद्यालय में रितु राजा का सम्मान समारोह आयोजित

भोपाल । सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में आज रितु राजा का सम्मान समारोह आयोजित हुआ रितु राजा 26 जनवरी की परेड में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही थी, महाविद्यालय के लिए बहुत गौरव का विषय था आज की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर श्री शैल बाला सिंह बघेल थी, छात्रों को उत्पादन देते हुए उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की पहली सीढ़ी है, उन्होंने तिलक लगाकर आरती उतार कर और प्रतीक चिन्ह देखकर रितु राजा का स्वागत किया इस कार्यक्रम में रितु राजा की माँ श्रीमती रक्षा राजा भी उपस्थित थी, महाविद्यालय परिवार के द्वारा उनका भी भव्य स्वागत किया गया, रितुराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड में भागीदारी करना बहुत ही सौभाग्य की बात है मैंने इन सौभाग्य एक वर्ष के बाद प्राप्त किया जो कि मेरे लिए बहुत गौरव की बात है मैं अपने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शैलवाला सिंह बघेल मैम , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजुला विश्वास मैम डॉक्टर मीना सक्सेना मैम, वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं मेरे साथी स्वयंसेवकों का मैं बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगी उनके सपोर्ट के बिना भी मैं यह कामयाबी हासिल नहीं कर सकती थी इसके साथ-साथ मैं अपने मम्मी मेरे पापा और भैया का भी बहुत आभार मानती हूँ कि उन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया कर्तव्य पथ पर चलना एक अपने आप नहीं सौभाग्य की बात है जो कि मुझे मिला । राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ मीना सक्सेना, रितु राजा को बधाई देते हुए और छात्रों से भी अनुरोध किया कि वह भी आगे आकर यहां तक पहुंचे। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ मंजुला विश्वास ने इस कार्यक्रम में आए हुए महाविद्यालय की प्रचार डॉक्टर शैलवाला सिंह बघेल, ऋतुराज्य की मां रक्षा राजा और कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रातः पर और नस की स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Related Articles