Uncategorized
मुठभेड़ में लुटेरे को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती
शासकीय अधिवक्ता के भतीजे से लूटा था मोबाइल
फिरोजाबाद । जिले में चार दिन पूर्व शासकीय अधिवक्ता संजीव शर्मा के भतीजे के साथ हुई लूट के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।इस दौरान बदमाश के पैर में भी गोली लगी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने उसके कब्जे से लूट के 11 मोबाइल भी बरामद किये है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास तलाश रही है।उसके खिलाफ कई थानों में लूट के मामले दर्ज भी हैं। बताते चलें कि 3 फरवरी को थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड निवासी शुभांशु शर्मा जो कि शासकीय अधिवक्ता संजीव शर्मा के भतीजे हैं, के साथ लूट की वारदात हुई थी। अज्ञात बदमाश उनके मोबाइल लूट कर ले गए थे।इस मामले में कोतवाली उत्तर में लूट की एफआईआर दर्ज की गई थी और मामले की जांच पडताल शुरू की गई। जांच पड़ताल के दौरान एक लुटेरे का नाम सामने आया जिसका नाम फैजान पुत्र सलीम निवासी पुराना थाना रामगढ़ के पास वाली गली थाना रामगढ़ है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही थी तभी जैन नगर के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन उस युवक ने मोटरसाइकिल को रोकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में इस युवक के बाएं पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद उस युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम फैजान बताया है।यह वही फैजान है जो शुभांशु शर्मा के साथ हुई लूट की वारदात में शामिल था।एसपी सिटी ने यह भी बताया कि अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न स्थानों से लूटे गए 11 मोबाइल भी बरामद हुए है इसके अलावा असलाह, कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है।उन्होंने बताया कि इस अभियुक्त का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।फिलहाल इसके खिलाफ लूट और पुलिस पर हमले के मामले में कार्रवाई की जा रही है।