Uncategorized

मुठभेड़ में लुटेरे को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती, लूट की कई घटनाओं में चल रहा था फरार

फिरोजाबाद । लूट की कई घटनाओं के मामले में फरार चल एक लुटेरे की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से यह लुटेरा घायल हुआ है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक घायल बदमाश का नाम अभय पुत्र सुनील जो कि गांव देवली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है इस पर लूट के कई केस दर्ज हैं और काफी समय से पुलिस इसकी तलाश भी कर रही थी। रात में थाना रामगढ़ पुलिस और एसओजी को इस अभियुक्त के बारे में जानकारी मिली कि यह बदमाश थाना रामगढ़ क्षेत्र में चनौरा पुल के पास मौजूद है। पुलिस ने जब इस बदमाश की घेराबंदी की तो इस लुटेरे की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।

Related Articles