बस स्टॉप पर खड़े युवक का मोबाइल झपट कर भागे एक्टिवा सवार लुटेरे
भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में स्थित जुबली गेट के पास बस स्टाप पर बस का इंतजार कर रहे एक युवक के हाथ से एक्टिवा सवार दो बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गए। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ लूट का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार किरन नगर, नरेला संकरी, पिपलानी में रहने वाले 21 वर्षीय रिहान शेख पिता शिराज ने बताया कि वह अशोका गार्डन स्थित एक होटल में काम करता है। बीती 5 अप्रैल की रात करीब 9 बजे वह होटल से वापस लौटा और अशोका गार्डन से मैजिक में बैठ कर जुबली गेट के पास उतरा था। यहॉ वह बस स्टाप पर खड़ा होकर दूसरी बस का इंतेजार कर रहा था। उसी समय फोन आने पर उसने जेब से मोबाइल निकाल कर देखने लगा। तभी एक्टिवा वाहन पर सवार दो लुटेरे तेजी से उसके नजदीक आये और पीछे बैठे बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया। इससे पहले युवक कुछ समझ पाता लुटेरे तेजी से वाहन दौड़ाते हुए वहॉ से चंपत हो गए। जॉच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हाथ लगे सुरागो के आधार पर दो संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर सकती है।