Uncategorized

रोहित अगले सत्र में मुम्बई इंडियंस में नजर नहीं आयेंगे : आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली । पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है अगले सत्र में मुम्बई इंडियंस टीम में रोहित शर्मा नहीं दिखेंगे। आकाश के अनुसार जिस प्रकार इस सत्र से पहले रोहित को कप्तानी से हटाया गया। उसी प्रकार से उन्हें अगले सत्र से पहले बाहर कर दिया जाएगा। मुम्बई ने इस सत्र से पहले रोहित की जगह पर हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था।
चोपड़ा ने कहा, मुझे लगता है कि वे इशान किशन को भी नहीं रखेंगे। इसका कारण है कि 15.5 करोड़ रुपये बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में इशान को बरकरार रखे जाने की संभावना मुझे नहीं लगती। मुझे लगता है कि रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है, चाहे वो स्वयं टीम से बाहर होंगे या टीम उन्हें छोड़ देगी।
चोपड़ा ने ये भी कहा, कुछ भी हो मैं उन्हें अलग होता देख रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि आप रोहित को अगले सत्र में मुंबई इंडियंस की जर्सी में देखेंगे। ये मेरी समझ है हालांकि हो सकता है मैं गलत साबित हूं पर फिर भी मुझे लगता है कि किसी भी हाल में, रोहित अगले सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे। रोहित ने आईपीएल इस सत्र में 150 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर आईपीएल के इस सत्र में नाबाद 105 रन रहा था। वहीं नये कप्तान हार्दिक की कप्तानी में मुम्बई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। ऐसे में वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही।

Related Articles