कांग्रेस से गोहद के टिकिट में भी बीजेपी नेता पूर्व विधायक की भूमिका
गोहद/ भिंड । गोहद से कांग्रेस के प्रत्यासी को बदलने और केशव देसाई को टिकिट दिलाने की भूमिका भिंड जिले में की गई थी। जिसमें बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक के साथ एक रिटायर कर्मचारी जो कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी के नेता को जीतने की पूरी साजिश है। राजनीति में कुछ भी संभव है। को हमेशा देखने सुनने में आता रहा है। चाहे वह किसी भिवराजनेतिक दल का मामला हो। वर्तमान में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है और अधिकतर सब्जी राजनेतिक पार्टियों के द्वारा अपने प्रत्याशियों के टिकिट का वितरण भी किया जा चुका है। इस टिकिट वितरण के लिए प्रदेश की दो प्रमुख राजनेतिक पार्टियों के द्वारा डोवसे तीन बार सर्वे करवाया गया। और उस सर्वे में सभी के अपने अपने दावे रहे जिसमें विजय प्रत्यासी के लिए स्टडी की गई । और आखिरकार दोनो ही प्रतियों ने सर्वे का बहाना कर अपनी मर्जी से टिकिट का वितरण किया। जिसमें दोनो ही राजनेतिक पार्टियों ने सर्वे की आड़ में सिटिंग विधायक के टिकिट को हो दरकिनार कर दिया। ओरेक दूसरे के कुछ खास लोगों के सामने कमजोर प्रत्यासी को टिकिट वितरण का कार्य किया गया। जिसका उद्घाटन आज दोनो कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध सामने आ रहा है। यह कौन सा सर्वे है। यह न ही जनता को समझ आया और न ही कार्यकर्तों को। हां इस सर्वे से दोनों ही प्रतियों के वरिष्ठ नेतृत्व ने अपने संबंधों को अवश्य मैनेज या मजबूत बनाए रखने का प्रयास किया है।