Uncategorized

छात्राओं से चलवाया रोलर, फोटो हुआ वायरल

लाखों के बजट के बावजूद ग्राउंड की मरम्मत करवाई छात्राओं से

भोपाल । प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित डिग्री कालेज वैढ़न में छात्राओं से अमानवीय तरीके से कई टन वजनी हाथों से रोलर चलवाकर खो खो ग्राउण्ड का मरम्मत करवाने का फोटो व वीडियो वायरल होने का एक और मामला सामने आया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जारी लाखों रुपये के बजट में हेराफेरी करने महाविद्यालय प्रबंधन ने खो खो ग्राउंड के मरम्मतीकरण का कार्य मजदूरों व अन्य संसाधनों से करवाने के बजाय छात्राओं से करवा रहा है।गौरतलब हो कि डिग्री कालेज में 29 जनवरी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ संभाग के सैकड़ो खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक डिग्री कालेज को लाखों रुपए का बजट भी जारी हुआ है जिसमें ग्राउंड मरम्मत से लेकर खिलाड़ियों के खाने-पीने व ट्रॉफी आदि की सारी व्यवस्था शामिल है लेकिन आयोजक डिग्री कॉलेज बैढ़न प्रबंधन ने बजट को बचाने ग्राउंड मरम्मतीकरण का कार्य मजदूर व अन्य संसाधनों से करवाने के बजाय कॉलेज की छात्राओं से कई टन वजनी रोलर को चलवाकर करवाया। ग्राउंड मरम्मत का कार्य करने का फोटो और वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दर्जनों बच्चियों जैसे तैसे वजनी रोलर को उठाकर आगे पीछे करते हुए दिख रही है। डिग्री कॉलेज बैढ़न में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन से जहां सिंगरौली जिला का सम्मान बढ़ा है वहीं मेजबान डिग्री कॉलेज द्वारा बच्चियों से रोलर चलवा कर खो खो ग्राउंड का मरम्मत करवाने के अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने से जिला शर्मसार भी हो रहा है। छात्राओं से रोलर चलवाकर खो खो ग्राउंड का मरम्मत करवाने के वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन वायरल वीडियो के बाद महाविद्यालय की भूमिका पर कई सवाल उठ रहे है। समाजसेवियों सहित कई संगठनों ने वीडियो की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। डिग्री कालेज में छात्राओं द्वारा रोलर चलाकर ग्राउंड मरम्मत करने के वायरल वीडियो के बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य व संगठन सचिव डॉ एम यू सिद्दीकी ने महाविद्यालय प्रवंधन की गलतियों पर पर्दा डालने इसे फिजिकल एजुकेशन के तहत एक एक्टविटी बताया और कहा कि छात्राओं को कैसे मेहनत करना है और कैसे ग्राउंड का मरम्मत व लेवलिंग कार्य होता है का ज्ञान देने के लिए यह सब कराया जाता है।

Related Articles