Uncategorized

देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में हंगामा, मारपीट और पत्थरबाजी

इन्दौर । आधी रात बीत जाने के बाद जब सारा शहर बासंती नींद के आगोश में था ठीक उसी समय देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान में से एक के नशे में धुत छात्र जिन्हें समाज प्रदेश और राष्ट्र का भविष्य माना जाता है एक दूसरे पर पत्थर बरसाते मारपीट कर रहे थे। मामला (SGSITS) श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्रों के बीच कहासुनी हंगामा और मारपीट का है। विवाद शराब के नशे में चूर सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच चाय की गुमटी पर हुई बहसबाजी के बाद शुरू हुआ था। मौके पर पहुंची तुकोगंज थाना पुलिस ने घायल को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया । मामले में बताया जा रहा है कॉलेज में चल रहे वार्षिक कार्यक्रम में छात्र एकत्रित हुए थे । कॉलेज के बाहर चाय की दुकान है । यहां इंजीनियरिंग के सीनियर जूनियर छात्रों के बीच मामूली बातचीत हुई । फिर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को पीट दिया । सेकेंड ईयर के छात्र प्रियांशु राठौर को आंख में गंभीर चोट आई है । यह बवाल देर रात तक चलता रहा । मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ छात्रों को गिरफ्तार भी किया है ।

कॉलेज के स्टूडेंट्स के अनुसार कॉलेज में प्रोग्राम चल रहा है । सभी स्टूडेट शराब के नशे में थे । यहां किसी की कोई रोक टोक नहीं रहती है । हम लोग चाय की दुकान पर जा रहे थे । वहां पहले से ही पांच कुछ लोग खड़े थे जो सिगरेट पी रहे थे । उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद हम लोगों ने विवाद को शांत करा दिया । इसके बाद सभी हॉस्टल चले गए । हम लोगों ने अपने सीनियर विकास सिंह को घटना के बारे में बताया । विकास आदर्श को लेकर मालवा मिल की तरफ गया । उसके बाद 25 से 30 लड़के अचानक हॉस्टल से निकलकर आए जिनमे फोर्थ ईयर के साथ कुछ थर्ड और सेकेंड के छात्र भी थे । और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया जिसमें पत्थर बाटल सहित जो भी जिसको मिला वो फेंका जाने लगा। बीच बचाव के दौरान किसी ने प्रियांशु के सिर पर शराब की बॉटल मार दी। उसे अरविदों में भर्ती कराया है।

Related Articles