राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की शुरु हुई सुगबुगाहट,26 को हो सकता है फैसला
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस पूरी ताकत से साथ वायनाड में चुनाव प्रचार कर रही है। मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं,इसको लेकर कांग्रेस के भीतर ही भीतर सुगबुगाहट शुरु हो गई है। हालांकि इसका खुलासा 26 अप्रैल के बाद होने की पूरी संभावना है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर आगामी 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है। आगामी 27 अप्रैल से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस वायनाड के मतदाताओं को मतदान से पहले यह संदेश नहीं देना चाहती है कि राहुल गांधी यह सीट छोड़ सकते हैं। अथवा वायनाड के विकल्प के रूप में अमेठी सीट भी है। इसलिए अभी तक कांग्रेस ने रणनीति के तहत अमेठी से पार्टी प्रत्याशी घोषणा नहीं की है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन वह अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे।