Uncategorized

रियान को आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह मिलने का भरोसा

मुंबई । घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज रियान पराग को भरोस है कि एक न एक दिन उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलेगी। रियान ने इस सत्र में आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा घरेलू क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाये हैं। पराग को अपने कौशल और क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। इस क्रिकेटर का मानना है कि वह आने वाले समय में भारतीय टीम की ओर से खेलेंगे।
रियान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इस सत्र में 150 के करीब स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाये हैं। पराग ने कहा, ‘‘जब मैं रन नहीं बना रहा था तो भी मैंने कहा था कि एक दिन मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा। यह मेरा खुद पर विश्वास है। यह मेरा घमंड नहीं भरोसा है। साथ ही कहा कि जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता के साथ मेरी यही योजना थी।’’ ऐसी संभावना है कि रियान को अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ जिम्बाब्वे दौर के लिए शामिल किया जाएगा। इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘कि अब उन्हें अवसर मिलेगा ये वह कह नहीं सकते क्योंकिं ये काम चयनकर्ताओं का है।’’

Related Articles