खाद्य प्रतिष्ठानों से लिये गये नमूने
भोपाल ।।दीपावली पर्व के अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा निर्देशित किये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मिष्ठान्न विक्रेता संस्थानों का निरीक्षण किया गया । आज किये गये निरीक्षण के दौरान बाग मुगलिया स्थित गणपति बीकानेर से मावा से बनी दो मिठाइयों के दो नमूने, होशंगाबाद रोड़ स्थित ब्रजवासी स्वीस्ट्स से दो नमूने, ललितानगर कोलार रोड़ स्थित गोकुल स्वीट्स् से से दो नमूने, गुरूकृपा स्वीट्स से मावा की मिठाइयों के दो नमूने, वाहे गुरू डेयरी एण्ड प्रोटीन्स् से पनीर तथा बेसन लड्डू के नमूने, देवनारायण स्वीट्स से मावा तथा मलाई बर्फी के नमूने, शाहपुरा स्थित मुरैना डेयरी एण्ड स्वीट्स् से से मावा से बनी मिठाइयों के दो नमूने, खेतेश्वर बीकानेर स्वीट्स से मावा से बनी मिठाइयों के तीन नमूने, बैरागढ़ स्थित खुशबू डेयरी से दूध, पनीर, दही तथा घी के नमूने, चंचल स्वीट्स से मिठाइयों के तीन नमूने तथा वर्षा स्वीट्स् से तीन नमूने लिये गये हैं ।