Uncategorized

स्मार्ट लेडी आफ़ अधिवेशन बनी संगीता चौधरी

 

भोपाल । अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद का द्विय वर्षीय प्रांतीय अधिवेशन जबलपुर में हुआ जिसमे मैना सुंदरी संभाग भोपाल को अनेक पुरस्कार व अवार्ड से सम्मानित किया गया संभाग अध्यक्ष संगीता चौधरी को ओजस्विनी संभागअध्यक्ष व ओजस्विनी संभागीय सचिव जयंती को दिया गया “सर्वाधिक 5 रजिस्ट्रेशन में संभाग को पुरस्कार मिला व पूरे 20 शाखाओ की सर्वोत्तम अध्यक्ष व सर्वोत्तम सचिव के अवार्ड से सम्मानित किया गया बेस्ट स्थाई गतिविधि , “ माता के 16 सपने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार व पूरे प्रांत में “ स्मार्ट लेडी ऑफ अधिवेशन “ के पुरस्कार से संगीता चौधरी को सुशोभित किया गया संभाग की न्यू संभाग अध्यक्ष जयंती जैन व संभागीय सचिव संगीता तारण बनी।

Related Articles