Uncategorized
मम्मी-पापा के साथ क्रिसमस मना रही सारा अली खान
लंदन वेकेशन वाली तस्वीरें शेयर की सोशल मीडिया पर
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस साराअली खान ने अपने लंदन वेकेशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान के साथ सारा ने तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ सारा ने अपने भाई को मिस करने की भी बात कही है।
मां और पापा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर सारा ने लिखा है- इस मैरी क्रिसमस के लिए धन्यवाद सांता। इब्राहिम, काश तुम पेकन पाई खाने के लिए, जश्न मनाने और क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए यहां होते। सारा अली खान ने तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वो अपनी मां और पापा दोनों के साथ लंदन में हैं। हालांकि, किसी भी तस्वीर में सैफ और अमृता एकसाथ नजर नहीं आ रहे हैं। सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी। अमृता और सैफ की शादी के करीब 4 साल बाद 1995 में सारा अली खान का और 2001 में इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ।
धीरे-धीरे सैफ और अमृता के बीच झगड़े बढ़ने लगे और वे फाइनली 2004 में अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने करीना से शादी रचा ली। सारा की अपकमिंग फिल्मों में कन्नन अय्यर निर्देशित बायोपिक ऐ वतन मेरे वतन है जिसमें वह स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के किरदार में होंगी। इसके अलावा उनके पास अनुराग बसु की फिल्म और होमी अदजानिया की मर्डर मुबारक भी हैं। इन सबके अलावा जगन शक्ति की अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी।
बता दें कि सारा अली खान इस वक्त लंदन में अपना हॉलीडे मना रही हैं। सारा अपनी मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान के साथ क्रिसमस का लुत्फ उठाती दिखी हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में उनके भाई इब्राहिम अली खान उनके साथ नजर नहीं आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह उन्हें मिस कर रही हैं।