Uncategorized
सरोजनी नायडू कॉलेज के बच्चों को महावारी के प्रति किया जागरूक
भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में शनिवार 16 मार्च 2024 को समाजशास्त्र विभाग द्वारा Menstrual Hygiene पर जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया. । कार्यक्रम मैं पैड वूमेन माया विस्वकर्मा मुख्य अतिथि एवं पैड मैन सत्यम मिश्र विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। माया विस्वकर्मा जी ने बच्चों को अपने जीवन की यात्रा बताई की , किस तरह वो विदेश से अपनी नौकरी छोड़ कर आज पूर्णतः समाज सेवा में लीन ह।
उन्होंने बताया कि जब वो अमेरिका मैं रिसर्च कर रही थी तब उन्होंने महावारी पर एक बहुत बड़ा गैप देखा और भारत मैं महावारी को लेके किस तरह कम तब्जो दी जाती हैं उसको बहुत बारीकी से अध्ययन किया और उसके उपरांत उन्होंने कैसे इस विषय पर काम करना शुरू किया ये सभी के बीच साझा किया। वहीं सत्यम मिश्र एक पुरुष हो कर इतनी कम उम्र मैं माहवारी पर महिलाओं एवं पुरुषों के साथ काम कर रहें हैं। सत्यम मदतघर संस्था के संस्थापक है।
अपने मध्य प्रदेश का पहला पीरियड्स के ऊपर हिंदी मैं रैप सॉन्ग तैयार किया जो की महाविद्यालय के सभी छात्रों के बीच दिखाया. उन्होंने बहुत बारीकी से टूल्स के माध्यम से ” पीरियड्स क्यों होता हैं ये सभी को समझाया और साथ ही साथ पीरियड सेल्फी स्टैंड्स के साथ सभी बच्चों एवं शिक्षकों के साथ सेल्फी लिया। कार्यक्रम मैं आरती श्रीवास्तव , मीना सक्सेना , रंजना उपाध्याय एवं और भी कई शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही.