Uncategorized

सरोजिनी नायडू महाविद्यालय पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं

भोपाल । श्री अयोध्या धाम में भगवान् श्रीराम जी के पावन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय शिवाजी नगर में रचनात्मक विधाओं का आयोजन किया गया। इन विधाओं में पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिता श्रीराम जी के जीवन मूल्य पर आधारित थी । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा शैल बाला सिंह बघेल ने श्री भगवान् श्री रामजी के जीवन मूल्यों के महत्व से छात्राओं को अवगत कराया। 

पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर छात्रा सलोनी राजपूत ने अयोध्या स्थित श्री राम जी मंदिर में श्री रामजी के प्रवेश को अत्यंत कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया।छात्राओं ने सार्थक संदेश स्लोगन के माध्यम से दिए जैसे भक्ति और सेवा में, राम की शक्ति है अमृत।कविता के रुप में, उनकी लीलाएँ है कथामृत तथा आदर्श बने राजा, श्री राम की आदर्श जीवन कथा, नीति और न्याय का पाठ सुनने की बने प्रथा तथा आपत्तियों में स्थिर, श्री राम का संयम, भक्ति और श्रद्धा हैं उनके आदर्श धर्म। प्रतियोगिता कार्यक्रम की संयोजक डा कीर्ति शर्मा ने मानव जीवन में श्री रामजी की प्रासंगिकता पर विचार प्रस्तुत किये, कार्यक्रम के अंत में डा सोनल सिंधवी ने आभार प्रकट किया।

Related Articles