व्यंग्यकार मलय और इंद्रजीत सम्मानित होंगे
भोपाल। व्यंग्य लेखक समिति (वलेस)और विश्वरंग के एक संयुक्त आयोजन में भोपाल के सुप्रसिद्ध व्यंग्य लेखक मलय जैन और लखनऊ की ख्यातिमान व्यंग्यकार इंद्रजीत कौर को राष्ट्रीय स्तर का ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान -२०२३ प्रदान किया जाएगा।
भोपाल के मानव संग्रहालय के सभागार में आयोजित इस समरोह में विभिन्न राज्यों के जाने- माने व्यंग्यकार भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्यतिथि पद्य श्री ज्ञान चतुर्वेदी होंगे। खंडवा से कैलाश मंडलेकर, रायपुर से अख्तर अली, भोपाल से बलराम गुमाश्ता विशेष विशेष अतिथि होंगे। इनके अतिरिक्त जयपुर से प्रभात गोस्वामी, उज्जैन से शांतिलाल जैन, dr हरीश सिंह, तीरथ सिंह खरबंदा इंदौर से मृदुल कश्यप, ईश्वर शर्मा, सारिका गुप्ता, भोपाल से जवाहर करनावट सुदर्शन सोनी,कुमार सुरेश, रायपुर से ऋषभ जैन,खंडवा से मुकेश राठौर, महिदपुर से जगदीश ज्वलंत आदि व्यंग्यकार रचना पाठ करेंगे।