Uncategorized

एसबीआई ने भारतीय महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता सौम्या तिवारी एवं नंदिनी कश्यप का किया सम्मान

भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक प्रतिभाशाली एवं उभरते हुये खिलाड़ियों को हमेशा से ही प्रोत्साहित एवं सहयोग करता आया है। देश के कई वारिष्ठ एवं उद्दीमान खिलाड़ियों को स्थापित करने में भारतीय स्टेट बैंक की महती भूमिका रही है। हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया के मुख्य प्रायोजक के रूप मे योगदान देते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया है। उक्त उद्गार भारतीय स्टेट बैंक भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक बिनोद कुमार मिश्रा ने भारतीय महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता क्रिकेट टीम की सदस्या सुश्री सौम्या तिवारी एवं विकेटकीपर सुश्री नंदिनी कश्यप का सम्मान करते हुये व्यक्त किया। मुख्य महा प्रबन्धक श्री मिश्रा के द्वारा अंडर 19 महिला विश्व कप जीतने पर सौम्या और नंदिनी को बधाई देते हुये दोनों होनोहार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक सुनील राजवैध को तिवारी परिवार को डोर स्टेप बैंकिंग तथा अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। श्री मिश्रा ने सुश्री सौम्या तिवारी और मनीष तिवारी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ दीर्घकालिक बैंकिंग संबंध बनाए रखने के लिए भी आभार व्यक्त किया और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किसी भी मामले में हर संभव सहायता के लिए हमेशा मौजूद है। इसी कड़ी में स्थानीय प्रधान कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त एवं गरिमामय कार्यक्रम मे भोपाल मंडल नेटवर्क-1 के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह तरागी एवं महाप्रबंधक नेटवर्क-2 बी एल सैनी द्वारा सौम्या तिवारी के अभिभावकों का स्वागत एवं नेटवर्क -3 के महाप्रबंधक नीरज प्रसाद द्वारा नंदिनी कश्यप का स्वगात किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्यक्तिक बैंकिंग विभाग के उप महा प्रबन्धक शरद चंद पांडा ने किया। इस कार्यक्रम में दीपक कुमार झा उप महा प्रबन्धक एवं मंडल विकास अधिकारी सहित उच्च प्रबंधन के पदाधिकारी अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles