Uncategorized

त्योहारी सीजन में एसबीआई दे रहा होम लोन में ‎रियायतें

नई ‎दिल्ली । इस त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स साइट के साथ-साथ कई बैंक भी तरह-तरह के ऑफर लेकर आते हैं। इसी बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी कुछ इस तरह के खास ऑफर पेश किए हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को होम लोन पर रियायतें दे रहा है। दरअसल, बैंक होम लोन में 65 बीपीएस तक की कमी कर सकता है। वेबसाइट के अनुसार यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक मान्य है। इस ऑफर को सिबिल स्कोर से जोड़ दिया गया है। सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा ग्राहकों को उतनी ज्यादा रियायती दरों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा बैंक ग्राहक को होम लोन टेकओवर या फिर रेडी-टू-मूव ऑप्शन में अतिरिक्त 20 बीपीएस की छूट ‎देगा। यह छूट केवल उन ग्राहकों के ‎लिए है जिनका सिबिल स्कोर 700 अंक के पार होता है। एसबीआई द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड पर भी ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर पेश किए हैं। यह ऑफर मोबाइल फोन, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर,ज्वेलरी आदि पर ‎दिए जा रहे हैं। इसके अलावा ईएमआई पर भी ऑफर दिया जा रहा है। बता दें कि बैंक ने कई ब्रांड के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद अब ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय अतिरिक्त डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ मिलेगा। इस फेस्टिव ऑफर का लाभ 15 नवंबर तक उठा सकेंगे।

Related Articles