Uncategorized

एसबीआई लेडीज़ क्लब ने अपना घर वृद्धाश्रम भोपाल को सामाजिक सेवा गतिविधि के तहत उपयोगी सामग्री भेंट की

भोपाल । एसबीआई लेडीज क्लब, भोपाल हमेशा से ही समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहा है। क्लब अपने सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ हर महीने कम से कम एक सामाजिक कल्याण गतिविधि आयोजित करती है। उक्त उद्गार एसबीआई लेडीज क्लब भोपाल सर्किल की अध्यक्ष श्रीमती आशा मिश्रा ने रोहित नगर, फेस-2 भोपाल स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित एक समारोह में व्यक्त किये। श्रीमती मिश्रा ने आगे कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, बेटे-बेटियों द्वारा त्यागें गए इन बुजुर्गों को आश्रय देकर अपना घर वृद्धाश्रम एक अत्यंत आवश्यक आवश्यकता को पूरा कर मानव समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।एसबीआई लेडीज क्लब आज आपके बीच आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस अवसर पर क्लब द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के दैनिक उपयोगी वस्तुओं सहित आटा, दाल-चावल, चाय-पत्ती, चीनी, तेल- साबुन, मसाले,अनाज एवं अन्य राशन सामग्री भेंट की गई ।

इस संक्षिप्त गरिमामय आयोजन में एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष आशा मिश्रा के साथ-साथ उपाध्यक्ष अर्चना कुंदन, नीतू प्रसाद सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अपना घर वृद्धाश्रम की संचालिका माधुरी मिश्रा ने क्लब द्वारा प्रदान किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles