Uncategorized

एसबीआई ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्लास्टिक से मुक्ति के लिए रैली निकाली

रानी कमलापति किले और शाहपुरा झील क्षेत्र को गंदगी एवं प्लास्टिक से मुक्त किया

16 जनवरी से 31 जनवरी तक मानेगा स्वच्छता पखवाड़ा
भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक ने स्वच्छता के प्रति अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते हुये स्वच्छता पखवाड़ा 16 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक मनाया जायेगा, इस तारतम्य दिनांक 27 एवं 28 जनवरी को शाहपुरा झील एवं रानी कमलापति महल स्थित प्रांगण में एक संक्षिप्त एवं गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान को चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत आसपास के क्षेत्र को गंदगी एवं प्लास्टिक से मुक्त करते हुये, झील क्षेत्र में एक रैली निकाली गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूजा सक्सेना में रानी कमलापति महल एवं भोपाल शहर की ऐतिहासिक महत्व को इतिहास से जुड़े तत्वों के आधार पर बताते हुए वहां उपस्थित सभी बैंक कर्मियों की जिज्ञासा को दूर किया। इस अवसर पर अधीक्षक पुरातत्व डॉ. मनोज कुमार कुर्मी ने भी अपने विचार प्रकट किये।
इसमें अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मंडल के मुखिया, मुख्य महाप्रबन्धक, चंद्रशेखर शर्मा, उच्च प्रबंधन के पदाधिकारियो, स्थानीय कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। सभी ने आसपास के क्षेत्र को गंदगी एवं प्लास्टिक से मुक्त करते हुए, वहां आने वाले जनमानस से गंदगी ना फैलाने की अपील करते हुए संकल्प लिया कि, आने वाले समय में अपने भोपाल शहर को स्वच्छता के मापदंड पर अव्वल लाने का प्रयास करते रहेंगे एवं इस हेतु सभी को जागरूक भी करेंगे। इसके साथ साथ शाहपुरा झील पर कचरा इधर उधर न फैले, इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने पहल कर झील एवं रानी कमलापति महल स्थित प्रांगण क्षेत्र में भी डस्टबिन लगवाए गए। इस अवसर पर स्टेट बैंक कर्मियों द्वारा स्वच्छता पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।
नगर निगम के उप आयुक्त श्री योगेश पटेल एवं स्वच्छता टीम की सदस्य जान्हवी दुबे ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने की मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा की अपील के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टेट बैंक कर्मियों द्वारा स्वच्छता पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बैंक की सारी शाखाओं एवं कार्यालय में पदस्थ सभी स्टाफ सदस्यों से अपील की, वह अपने आसपास एवं अपनी शाखाओं को भी पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखे एवं भारत सरकार के स्वच्छता निर्देश एवं मानदंडों का पालन करते हुए स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें साथ ही राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका अदा करे और भोपाल को देश का नं. 1 स्वच्छ शहर बनाने में अपना योगदान करे। महात्मा गांधी के भावनात्मक उक्तियों के साथ मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ईश्वर के सामान है।
इस स्वच्छता अभियान में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सुख्विंदर कौर के साथ एसबीआई लेडिज क्लब की अध्यक्षा गीतू शेखर शर्मा, महाप्रबंधक कुंदन ज्योति, अजिताव पराशर, नीरज प्रसाद, उपमहाप्रबन्धक एवं मण्डल विकास अधिकारी दीपक कुमार झा, उपमहाप्रबन्धक भोपाल मण्डल लोकेश चंद्रा के साथ अन्य उपमहाप्रबंधक के साथ अन्य अधिकारी और बैंक के कर्मचारी ने स्वच्छता पखवाड़ा समारोह मे उपस्थित थे।
श्री शर्मा का दृष्टिकोण सिर्फ प्रतिभाग में ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने सभी एसबीआई कार्यालयों को सूखे और गीले कचरे का ध्यान रखने के लिए निर्देश भी दिए। यह निर्देश बैंक के प्रभाव को पूरे भोपाल समुदाय में फैलाने की प्रति उनकी संकल्पना को दिखाता है, और पर्यावरणीय जिम्मेदारी में साकारात्मक संकल्प दिखाता है।

Related Articles