Uncategorized

स्कूल गेम्स फेडरेशन इंडिया स्केटिंग नेशनल 2023-24 आयोजित

भोपाल । आज, कुछ पालक गण और भोपाल के स्केटिंग कोच अमर भाटकर द्वारा स्कूल गेम्स फेडरेशन इंडिया स्केटिंग नेशनल 2023-24
का आयोजन अप्रैल 2024 में सतना
, मध्य प्रदेश में कराने के उपलक्ष्य में रवि गुप्ता  (उपाध्यक्ष, स्कूल गेम्स फेडरेशन इंडिया ) और आलोक खरे  (संयुक्त निदेशक, लोक शिक्षा संचालनालय, मध्य प्रदेश) को बधाई गुलदस्ता और अमर रोलर स्केटिंग संगठन
की ओर से मेमेंटो प्रदान कर बधाई दी गई।

भोपाल के स्केटिंग कोच श्री भाटकर जो ने मध्य प्रदेश में इस महत्वपूर्ण आयोजन को संभालने में
अपना सशक्त सहयोग प्रदान किया जायेगा ।

इस समारोह के माध्यम से, न केवल मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को मौका मिला है, अपितु सभी देश के स्केटरों
को अपनी प्रतिभा का परिचय देने का मौका मिला है। जो पिछले 4 वर्षों से इसका इंतजार
कर रहे थे। स्कूल गेम्स फेडरेशन इंडिया और लोक शिक्षा संचालनालय
, मध्य प्रदेश के नेतृत्व में
यह समारोह अत्यंत सफल रहेगा और आगे भी स्केटिंग के क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाने
का काम किया जाएगा।

एसजीएफआई
स्केटिंग नेशनल
, मध्य प्रदेश में करने के
लिए
 रवि गुप्ता जी और आलोक खरे एवम अमर भटककर का काफी योगदान रहा। इसके लिए इन सभी को बधाई
और सम्मान के साथ मेमेंटो प्रदान किया गया
                            

Related Articles