Uncategorized

भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में ‘विज्ञान कवि सम्मेलन आयोजित

भोपाल । 8वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय विज्ञान साहित्य उत्सव ‘विज्ञानिका’ के दूसरे दिन आज ‘विज्ञान कवि सम्मेलन’ का आयोजन हुआ। कवि सम्मलेन की अध्यक्षता रबीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलाधिपति डॉ. संतोष चौबे ने की। अभिनेता और कवि नीलेश मालवीय कार्यक्रम के सह अध्यक्ष थे। 

कवि सम्मेलन में डॉ. शुभ्रता मिश्रा, विज्ञान लेखिका एवं कवयित्री, गोवा, सारिका गारू, शुचि मिश्रा, कवि, जौनपुर, यूपी, सुधीर सक्सेना, विशाल मुलिया, मोहन सगोरिया, ओमप्रकाश यादव, डॉ दिनेश चमोला और पंकज प्रसून ने विज्ञान से संबंधित बातों को साहित्य के रस में पिरोकर कविता के रूप में लोगों को सुनाया। कवि सम्मेलन में विज्ञान और साहित्य का बेजोड़ मेल देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन राधा गुप्ता, शिक्षिका एवं कवयित्री, नई दिल्ली ने किया। उल्लेखनीय है कि 8वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान साहित्य उत्सव ‘विज्ञानिका’ का शुभारंभ रविवार को हुआ। दो दिन तक चले इस उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएसआईआर की महानिदेशक सुश्री एन. कलाई सेल्वी मुख्य अतिथि के रूप के उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 2 किताबो का विमोचन किया गया।

Related Articles