व्हेल को वैज्ञानिक सिखा रहे एलियंस से बातचीत करने का तरीका
लंदन । अन्य ग्रहों पर जीवन की मौजूदगी के साथ ही एलियंस के अस्तित्व को लेकर चर्चाएं जोरों पर है, वहीं अब वैज्ञानिक व्हेल को एलियंस से बातचीत करने का तरीका सिखा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अनेक रहस्यात्मक सवालों का हल जानने के लिए वैज्ञानिक तमाम शोध का सहारा ले रहे हैं। हाल ही में हुई एक नई स्टडी में सर्च फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस संस्थान के शोधकर्ताओं का मानना है कि वे एलियंस के साथ एक अनोखे प्रयास से संचार स्थापित कर सकते हैं। एसईटीआई इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया डेविस और अलास्का व्हेल फाउंडेशन के वैज्ञानिकों की एक टीम व्हेल को एलियंस के साथ बातचीत करने का तरीका सिखा रही है। हालांकि उससे पहले वह खुद संचार स्थापित कर रही है, ताकि भविष्य में एलियंस के साथ संचार स्थापित किया जा सके। यह स्टडी ट्वेन नाम की एक हंपबैक व्हेल पर की जा रही है, जिसके लिए एसईटीआई की टीम दूसरी दुनिया की खुफिया जानकारी की तलाश के लिए खुफिया फिल्टर विकसित करने के लिए हंपबैक व्हेल के संचार नेटवर्क को स्थापित कर रही है।