देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट की सफाई देखने सिंधिया आएगें सफाई में गिरा 44वें नंबर पर
इंदौर । इंदौर का देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर स्वछता मे नम्बर एक पर रहा था इंदौर भी सफाई में नंबर एक पर ही है लेकिन साफ- सफाई ठीक नहीं होने से 44 वे स्थान पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंच चुका है। एयरपोर्ट की सफाई को लेकर अब भी जागरूकता नहीं है। ऐसे में एक यात्री ने टॉयलेट की शिकायत करते हुए सिंधिया को सफाई देखने बुला लिया है। इंदौर सफाई मे लगातार देश भर में नंबर एक का तमगा लिए हुए है। सफाई मैं इंदौर का अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट भी कुछ समय तक स्वछता बनाते हुए नम्बर एक रहा था लेकिन पिछले दिनों एक नम्बर से 44 वे स्थान पर जा पहुंचा है। यह गिरावट साफ-सफाई को लेकर हुई । बावजूद एयरपोर्ट अफसर सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे अंशुमान जायसवाल ने लिखा है की इंदौर एयरपोर्ट पर वो जब भी आते है तब टॉयलेट तो साफ रहते है लेकिन बदबू होती हैं। जायसवाल ने यह लिख कर एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को इंदौर एयरपोर्ट देखने और कार्यवाही करने के लिए बुलाया है।